जम्मू-कश्मीर पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, जैकेट में दिखे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर पहुंच चुकी है। शुक्रवार सुबह राहुल गांधी की यात्रा जब कठुआ पहुंची तब बारिश हो रही थी। यात्रा में पहली बार राहुल गांधी जैकेट में दिखाई दिए।

0 54

पीपुल्स स्टेक डेस्क 

नई दिल्लीः 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर पहुंच चुकी है। शुक्रवार सुबह राहुल गांधी की यात्रा जब कठुआ पहुंची तब बारिश हो रही थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बारिश के बीच ही जम्मू-कश्मीर में कठुआ के लखनपुर से अपनी भारत जोड़ो यात्रा शुरू कर दी है. यात्रा में पहली बार राहुल गांधी जैकेट में दिखाई दिए।

भारत जोड़ो यात्रा में शिवसेना नेता संजय राउत भी शामिल हुए। दरअसल, कुन्याकुमारी से यात्रा शुरू होने से लेकर पंजाब-हिमाचल तक राहुल गांधी सिर्फ एक टीशर्ट पहने नज़र आए. राहुल गाँधी टीशर्ट को लेकर काफी चर्चा में भी रहे थे. जब इस पर मीडिया ने उनसे पूछा तो उनका कहना था कि उनको इसलिए सर्दी नहीं लगती क्योंकि वो ठंड से नहीं डरते है. मेरी यात्रा ही डर के खिलाफ है. मुझे डर नहीं लगता है.

जानकारी के मुताबिक राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू के लखनपुर से होते हुए कठुआ, हीरानगर, बनिहाल टनल होते हुए कश्मीर घाटी तक जाएगी. श्रीनगर में 30 जनवरी को राहुल एक विशाल रैली के साथ यात्रा का समापन करेंगे. गुरुवार शाम को राहुल गांधी लखनपुर पहुंच गए थे. यहां उन्होंने महाराजा गुलाब सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए थे. अब तक यात्रा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश को कवर लिया है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.