Covid19 Update: चीन में कोरोना का कहर, लेकिन भारत सेफ

चीन में कोरोना के मामलों में आई तेजी से भारत में भी चिंता बढ़ गई। इसके मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर आ गईं। लेकिन एक राहत की खबर सामने आई है। तीन हफ्ते बाद देश में कोरोना मामलों में तेजी का कोई संकेत नहीं है।

0 52

नई दिल्ली: चीन में कोरोना के मामलों में आई तेजी से भारत में भी चिंता बढ़ गई। इसके मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर आ गईं। लेकिन एक राहत की खबर सामने आई है। तीन हफ्ते बाद देश में कोरोना मामलों में तेजी का कोई संकेत नहीं है। देश में पिछले 24 घंटे में सात राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार कि सुबह सात बजे तक 220.14 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 172 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और इस महामारी से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,47,174 हो गई है। स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत तक पहुंच गयी है। इस बीच कोरोना वायरससे एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,722 हो गई है और मृत्युदर 1.19 फीसदी बनी हुई है।

राहत की बात यह रही कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 52 एक्टिव मामले कम होने के साथ इनकी कुल संख्या 2,319 रह गयी है और एक्टिव मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.