25 जनवरी को है राष्ट्रीय मतदाता दिवस, जानें इसका इतिहास

भारत के चुनाव आयोग के स्थापना वाले दिन यानी 25 जनवरी 1950 को चिह्नित करने के लिए साल 2011 से हर साल 25 जनवरी का दिन भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) के रूप में मनाया जाता है।

0 52

पीपुल्स स्टेक डेस्क 

नई दिल्लीः लोकतंत्र में चुनाव (Election) और मतदाता दोनों ही बेहद ज़रूरी होते हैं. भारत के चुनाव आयोग के स्थापना वाले दिन यानी 25 जनवरी 1950 को चिह्नित करने के लिए साल 2011 से हर साल 25 जनवरी का दिन भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं के लिए सुविधा प्रदान करना और ज्यादा से ज्यादालोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना है।

देश की जनता मतदान के अधिकार का प्रयोग कर अपने देश के और अपने विकास के रास्ते को और भी आसान बना सकते हैं। आज के दिन तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। देश में स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, संविधान दिवस सबकी चर्चा होती है, पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day 2023) के बारें में कोई इतना जानता ही नहीं है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मकसद लोगों में अपने (Voting in India) अधिकार के प्रति जागरूकता फैलाना है.

भारत की आजादी के बाद 26 जनवरी 1950 में देश का संविधान लागू हुआ। संविधान में हर नागरिक को दिए अधिकारों के साथ ही आदर्श नागरिक के लिए कुछ कर्तव्य भी निर्धारित किए गए। संविधान में भारत के नागरिक के कर्तव्य में से एक मतदान का अधिकार है। 18 वर्ष की आयु के बाद हर आयु, वर्ग और लिंग के लोगों को मतदान का अधिकार है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.