स्वास्थ्य मंत्री की राहुल गांधी को चिट्ठी, बंद करें भारत जोड़ो यात्रा, जानें वजह

0 75

नई दिल्लीः चीन में कोरोना ने एक बार फिर कोहराम मचा दिया है. यहां पर कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है. कई दूसरे देशों में भी कोरोना के मामले बढ़ते नज़र आए हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने भी देश में सतर्कता बढ़ा दी है। दुनियाभर में कोरोना के बढ़ रहे मामलों की वजह से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रद्द करने की मांग की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाए, अगर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं हो, तो भारत जोड़ो यात्रा को देशहित में स्थगित किया जाए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी को लिखे पत्र में कहा, ”राजस्थान में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो, मास्क और सेनीटाइजर का इस्तेमाल कराया जाए. यात्रा में सिर्फ वैक्सीनेटिड लोग ही हिस्सा लें, यह सुनिश्चित किया जाए. यात्रा में जुड़ने से पूर्व और बाद में यात्रियों को आइसोलेट किया जाए, अगर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं है. तो पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी से देश को बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा को देशहित में स्थगित किए जाने का अनुरोध है”

दरअसल, राजस्थान के सांसद पीपी चौधरी, निहाल चंद, देवजी पटेल ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को भारत जोड़ो यात्रा से फैल रही कोरोना महामारी के संबंध में चिंता व्यक्त की थी. उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि देश में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों बढ़ गए है. राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा चल रही है. इसमें कई राज्यों के लोग हिस्सा ले रहे हैं. दूसरे राज्यों से आए यात्रियों के कारण राजस्थान में कोरोना फैलने का खतरा बना हुआ है. हिमाचल प्रदेश के मुख़्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी यात्रा से वापस लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में सचेत होने की जरूरत है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.