Unique Love Story: 2 फीट छोटे लड़के से की शादी, कपल ने बनाए वर्ल्ड रिकॉर्ड

जब कोई इंसान प्यार में होता है तो वह हर सीमा को लांघ देता है. प्यार में इंसान न तो अमीरी, गरीबी देखता है और न ही उम्र का फासला देखता है. जब दिल में किसी के लिए प्यार आ जाता हैं तो इंसान जैसा भी हो, दिल को बस वही चाहिए होता है.

0 57

पीपुल्स स्टेक डेस्क 

नई दिल्लीः जब कोई इंसान प्यार में होता है तो वह हर सीमा को लांघ देता है. प्यार में इंसान न तो अमीरी, गरीबी देखता है और न ही उम्र का फासला देखता है. जब दिल में किसी के लिए प्यार आ जाता हैं तो इंसान जैसा भी हो, दिल को बस वही चाहिए होता है. ऐसा ही एक उदाहरण सामने आया है. इन कपल्स को जो भी पहली बार देखता है मानता ही नहीं कि ये दोनों पति-पत्नी हैं. क्योंकि पति की लंबाई कम है.

गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, इस कपल का नाम जेम्स लस्टेड (James Lusted) और च्लोए सामन्था लस्टेड (Chloe Samantha Lusted) है. ये दोनों नॉर्थ वेल्स (यूके) में रहते हैं. इनकी शादी 2016 में हुई थी. जेम्स की उम्र 33 साल है. वह एक्टर और प्रेजेंटर हैं. वहीं, उनकी वाइफ च्लोए टीचर हैं और उनकी उम्र 29 साल है. पति की लंबाई पत्नी की लंबाई से काफी कम है. इन्होने लव मैरिज की थी. शादी के बाद इस कपल ने लंबाई के सबसे ज्यादा अंतर का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाए है.

2 जून 2021 को दोनों ने शादीशुदा कपल के लिए सबसे अधिक लंबाई के अंतर का रिकॉर्ड बनाया. जानकारी के अनुसार, जेम्स बौनापन के दुर्लभ प्रकारों डायस्ट्रोफिक डिसप्लेसिया (Diastrophic Dysplasia) से पीड़ित हैं. यह हड्डियों और तंत्रिता तंत्र की ग्रोथ को रोक देता है. जेम्स ने एक इंटरव्यू में कहा था, 3 फीट लंबाई होना कभी-कभी मुश्किल लगता है लेकिन मैं हर वह काम कर सकता हूं जो आप कर सकते हैं. मेरी 4 साल की बेटी है और वह मुझे बौने व्यक्ति के रूप में नहीं बल्कि एक आर्टिस्ट के रूप में देखेगी। क्योंकि मैं नॉर्थ वेल्स के समुद्र तटीय शहर लैंडुडनो में फेस्टिव सीजन के दौरान जल्द ही ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ में बॉब का कैरेक्टर प्ले करना वाला हूं.

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.