उलझती जा रही अंजलि केस की गुत्थी, निधि झूठ बोल रही – अंजलि की मां

राजधानी दिल्ली के कंझावला इलाके में अंजलि की दर्दनाक मौत के मामले में पुलिस जांच कर रही है. एक और पुलिस पर इस मामलें को लेकर लापरवाही का आरोप लग रहा है.

0 61

पीपुल्स स्टेक डेस्क

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के कंझावला इलाके में अंजलि की दर्दनाक मौत के मामले में पुलिस जांच कर रही है. एक और पुलिस पर इस मामलें को लेकर लापरवाही का आरोप लग रहा है. वही, अंजलि की मौत के मामले में कुछ बड़े खुलासे हुए हैं, बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट के बाद जब आरोपी अंजलि को सड़कों पर घसीट रहे थे, तब आरोपियों को पकड़ने के लिए पीसीआर समेत 10 पेट्रोलिंग वाहन तैनात किए गए थे. इसके बाद भी वे आरोपियों को नहीं पकड़ पाए.

खबरों के अनुसार, कंझावला, होशंबी बॉर्डर और अमन विहार इलाके से तैनात 3 पीसीआर वैन समेत 10 पुलिस वाहन बलेनो कार को ढूंढ रहें थे, लेकिन घना कोहरा होने के कारण वे आरोपियों को नहीं पकड़ पाए. बता दें कि, 31 दिसंबर की रात को एक कार से अंजलि की स्कूटी का एक्सीडेंट हो गया था. एक्सीडेंट के बाद अंजलि का पैर कार में फंस गया. आरोपी अंजलि को 12 किलोमीटर तक सड़कों पर घसीटते रहे. इसके चलते उसकी मौत हो गई.

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज बरामद किया है, जिसमें पीड़िता शराब पीती और झगड़ा करती दिख रही है. हालांकि, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में शराब पीने की बात नहीं है. उधर, अंजलि की मां ने निधि के दावों को खारिज कर दिया. अंजलि की मां ने कहा कि उनकी बेटी कभी शराब नहीं पीती. न ही उन्होंने कभी निधि को देखा. वह हमारे घर पर कभी नहीं आई. वह झूठ बोल रही है. पुलिस अंजलि की दर्दनाक मौत के मामले में जांच में जुटी हुई है.

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.