महापारणा महोत्सव के लिए मधुबन तैयार, ऐतिहासिक बनाने में जुटा जैन समुदाय

सम्मेद शिखर जी पारसनाथ मधुबन में शनिवार को अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज का महापारणा कार्यक्रम होगा। इसको लेकर मधुबन में देश -विदेश से लगभग 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है।

0 69

रंजीत कुमार

रांची: सम्मेद शिखर जी पारसनाथ मधुबन में शनिवार को अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज का महापारणा कार्यक्रम होगा। इसको लेकर मधुबन में देश -विदेश से लगभग 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है। शुक्रवार को काफी संख्या में श्रद्धालु मधुबन पहुंचे। मधुबन में भव्य व आकर्षक महल जैसा पंडाल बनाया गया है। वहीं, महापारणा महोत्सव को लेकर पूरे मधुबन को आकर्षक रूप से सजा दिया गया है। रंग-बिरंगी रोशनी से मुख्य कार्यक्रम स्थल पर बने पंडाल की खुबसूरती देखते ही बन रही है।

हेलीकोप्टर से होगी पुष्पवर्षाः

महापारणा महोत्सव के संयोजक ऋषभ जैन ने बताया कि सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। महोत्सव के दौरान मधुबन में शानदार नजारा होगा। लगभग चार हजार से भी ज्यादा उपवास करनेे वाले संत भाग लेंगे। सात दिवसीय महोत्सव 28 जनवरी से लेकर तीन फरवरी तक मनाया जाएगा। इसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला,बाबा रामदेव समेत कई केंद्रीय मंत्री व नेपाल के दो सांसद के आने की सहमति मिली है।

मीडिया प्रभारी नवनीत जैन बंटी ने बताया कि महोत्सव को यादगार बनाने के लिए सम्मेद शिखरजी समेत समारोह स्थल पर हेलीकोप्टर से पुष्प वर्षा और जल वर्षा की जाएगी। मधुवन व आसपास के गांवों को विशेष लाभ देने के लिए कई योजना भी बनाई गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.