Economy: बजट से पहले IMF ने दी खुशखबरी, वर्ल्ड इकोनॉमी को लेकर कही यह बात

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने विश्व की अर्थव्यवस्था (Global Economy) और भारतीय इकोनॉमी (India Economy) को लेकर मंगलवार को एक मह्त्वपूर्ण बयान दिया है.

0 64

पीपुल्स स्टेक डेस्क

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने विश्व की अर्थव्यवस्था (Global Economy) और भारतीय इकोनॉमी (India Economy) को लेकर मंगलवार को एक मह्त्वपूर्ण बयान दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) एक फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगी। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने खुशखबरी दी है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि 2023-24 में भारत की इकॉनमी दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकॉनमी होगी। आईएमएफ के मुताबिक भारतीय इकॉनमी की ग्रोथ के 2023 में 6.1 फीसदी रहने की संभावना है जबकि 2024 में यह 6.8 फीसदी रह सकती है। दूसरी ओर ग्लोबल इकॉनमी में 2023 में गिरावट आने की आशंका है। वही, साल 2022 में इसके अनुमान 3.4 फीसदी था. जबकि साल 2023 में 2.9 फीसदी की दर से बढ़ेगी। वहीं, साल 2024 की बात करें तो में विश्व की अर्थव्यवस्था में तेजी देखी जा सकती है और यह 3.1 फीसदी के दर से बढ़ सकती है.

IMF के चीफ इकोनॉमिस्ट और डायरेक्टर ने कहा है कि 2022 के लिए उनके पिछले अनुमान में कोई बदलाव नहीं है। भारत की इकॉनमी 6.8 फीसदी की रफ्तार से बढ़ सकती है। 2023 में इसमें थोड़ा गिरावट देखी जा सकती है. जिससे यह 6.1 फीसदी रह सकती है। लेकिन 2024 में इसमें फिर 6.8 फीसदी की तेजी आ सकती है। IMF के इकोनॉमिस्ट ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 में भारत की अर्थव्यवस्था एक बार फिर 6.8 फीसदी की दर से बढ़ेगी. ऐसे में इसमें कई बाहरी फैक्टर्स भी शामिल होंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.