2026 के फुटबॉल विश्व कप में खेल सकता है भारत : FIFA चेयरमैन

फीफा वर्ल्ड कप 2022 खत्म हो चूका है. लेकिन, लोगों पर अभी भी फुटबॉल का फीवर चढ़ा हुआ है. भारतीय टीम एक बार फिर से विश्व कप में नहीं दिखी।सभी फैंस के मन में यही सवाल है कि आखिर भारत कब फीफा का वर्ल्ड कप खेलेगा?

0 81

नई दिल्लीः फीफा वर्ल्ड कप 2022 खत्म हो चूका है. लेकिन, लोगों पर अभी भी फुटबॉल का फीवर चढ़ा हुआ है. भारतीय टीम एक बार फिर से विश्व कप में नहीं दिखी।सभी फैंस के मन में यही सवाल है कि आखिर भारत कब फीफा का वर्ल्ड कप खेलेगा? फैन्स का ये सपना अब जल्द पूरा हो सकता है. क्योंकि फीफा के चेयरमैन जियानी इन्फेंटिनो ने भारत को लेकर एक बड़ा बयान जारी किया है.

फीफा के चेयरमैन ने भारत को लेकर जो बयान दिया है इसके बाद से हलचल तेज़ हो गई है. बता दें कि फीफा का अगला वर्ल्ड कप साल 2026 में होना है, ऐसे में भारतीय टीम वहां पर दिख सकती है. 2026 में फुटबॉल विश्व कप का आयोजन अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको की संयुक्त मेजबानी में होगा। यह पिछले सभी विश्व कप से अलग होगा। अगली बार टीमों की संख्या बढ़ने वाली है। 32 की जगह 48 टीमें हिस्सा लेंगी यानी इस साल के संस्करण से 16 टीमें ज्यादा।

फीफा अध्यक्ष जियानी इंफैंटिनो ने भारत की उमीदों पर कहा, ”अगला विश्व कप 2026 में होना है और भारत इसमें खेल सकता है। अगली बार 32 की जगह 48 टीमें हिस्सा लेंगी। ऐसे में भारत के पास क्वालीफाई करने का मौका होगा। मैं भारतीय फैंस को इस बारे में आश्वस्त करना चाहता हूं कि फीफा उनके देश में काफी काम कर रहा है। हम भारत में फुटबॉल को बड़ा करने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.