Covid19 Update: चीन में कोरोना का कोहराम, कई देशों में बढ़ते मामलों पर सरकार सतर्क
नई दिल्लीः चीन में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है. चीन में एक बार फिर कोरोना कहर बढ रहा है. यहां पर कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है चीन के अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगी हुई है. श्मशान घाट पर लाशों का अंबार लगा हुआ है. कई दूसरे देशों में भी कोरोना के मामले बढ़ते नज़र आए हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने भी देश में सतर्कता बढ़ा दी है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया महामारी की स्थिति की समीक्षा करेंगे।
चीन में कोविड के बढ़ते मामलों के कारण लोगों में भय बना हुआ है. यहां पर दवाई की दुकानों में लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. दवा की कमी के कारण उनकी कीमतें कई गुना ज्यादा बढ़ गई हैं. चीन में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार एक बार फिर सख्ती पर विचार कर सकती है. यही वजह है कि संक्रमण वाले इलाकों में कई जगह जबरन दुकानें बंद कराई गईं.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के अनुसार, सभी राज्यों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है कि कोरोना पॉजिटिव मामलों के नमूने दैनिक आधार पर INSACOG जीनोम सीक्वेंसिंग प्रयोगशालाओं (IGSLs) को भेजे जाएं। पिछले हफ्ते संक्रमण के चलते देशभर में 12 मौतें दर्ज की गई हैं। कोरोना के मामलों की बात करें तो पिछले सप्ताह कोरोना के 1103 नए मामले दर्ज किए गए है। एनटीएजीआई के चेयरमैन डॉ एनके अरोड़ा ने कहा, यह महत्वपूर्ण है कि हम चीन की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखें। लेकिन घबराने की बात नहीं है। सिस्टम चौकस है, हमें सतर्क रहने की जरूरत है।