India Covid Update: देश में कोरोना से राहत, किसी भी मरीज की नहीं हुई मौत

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Covid 19 Cases) से चीन में जहां हाहाकार मचा है। वही, देशभर में राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

0 65

पीपुल्स स्टेक डेस्क 

नई दिल्लीः वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Covid 19 Cases) से चीन में जहां हाहाकार मचा है। वही, देशभर में राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 5,30,737 पर बरकरार है और मृत्युदर 1.19 फीसदी पर बनी हुई है। देश में धीरे-धीरे कोरोना खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बुधवार कि सुबह सात बजे तक 220.32 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। देश में कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 1,922 रह गए हैं और इस दौरान 111 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जिससे इस महामारी से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,49,547 हो गयी है। स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

देश में पिछले 24 घंटे में सात राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और शेष राज्यों में इनकी संख्या में कमी दर्ज हुई है। राष्ट्रीय राजधानी अब कोरोना (COVID-19) मुक्त होती नज़र आ रही है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में पांच एक्टिव मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 21 हो गयी। इस महामारी से अब तक 19,80,813 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक 26,522 मरीजों की मौत हो चुकी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.