कोरोना की नई लहर से भारत भी अलर्ट, जारी की ये एडवाइजरी

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से कहा कि वे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी का सख्ती से पालन करवाएं. साथ ही राज्यों ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है.

0 86

पीपुल्‍स स्‍टेक नेटवर्क

नई दिल्लीः चीन समेत दुनियाभर के कई देशों में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है. कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. केंद्र सरकार की तरफ से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से कहा कि वे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी का सख्ती से पालन करवाएं. साथ ही राज्यों ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है.

कोरोना के ख़तरे को देख़ते हुए विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर स्कैनिंग और कोविड टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. भारत में कोरोना को लेकर 2 अहम बैठकें हो चुकी हैं. लिहाजा गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीटिंग की, वही शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक की है. देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 201 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3397 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना के कुल मामले बढ़कर 4.46 करोड़ हो गए हैं.

मुंबई में BF.7 वैरिएंट के संभावित खतरे को देखते हुए BMC ने अलर्ट जारी कर दिया हैं. BMC ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है. बीएमसी ने कहा कि वह टीकाकरण अभियान पर सख्ती से ध्यान दे रही है. ओडिशा सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा है कि लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें और मास्क पहनें. कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने राज्य में कोविड टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोगों को सलाह दी गई है कि मास्क जरूर लगाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.