देश में Covid19 महामारी को मात देने वालों की संख्या में वृद्धि

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच देश में राहत की खबर सामने आई है. देश में पिछले 24 घंटे में 224 मरीजों ने कोरोना को मात दी है

0 22

नई दिल्ली: चीन से कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. वही, सभी देशो में कोरोना को लेकर चिंता बढ़ गई है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच देश में राहत की खबर सामने आई है. देश में पिछले 24 घंटे में 224 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और इस महामारी से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,47,775 हो गई है। स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार कि सुबह सात बजे तक 220.15 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 2,257 हो गए हैं और एक्टिव मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है. इस दौरान एक मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या 5,30,725 तक पहुंच गई है और मृत्युदर 1.19 फीसदी बनी हुई है।

देश में पिछले 24 घंटे में तीन राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले दर्ज हुए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आई है। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के चार एक्टिव मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 23 हो गई। इस महामारी से अब तक 19,80,758 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक 26,522 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.