मुख्यमंत्री से शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, सौंपा दस सूत्री ज्ञापन

जिले के चहुंमुखी विकास और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सह सीतामढ़ी के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज के नेतृत्व कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर दस सूत्री ज्ञापन सौंपा है।

0 81

पीपुल्स स्टेक नेटवर्क

पटना: जिले के चहुंमुखी विकास और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सह सीतामढ़ी के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज के नेतृत्व कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर दस सूत्री ज्ञापन सौंपा है। शुक्रवार को अतिथि गृह में मुलाकात के दौरान शम्स ने सीतामढ़ी के धार्मिक महत्ता के मद्देनजर विकास योजनाओं को लागू करने, बंद पड़े रीगा चीनी मिल को शुरू करने, भारत-नेपाल बॉर्डर के आसपास के इलाकों में बॉर्डर पुलिस थाना की स्थापना आदि की मांग की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी रीगा चीनी मिल को शुरू करने में आ रही अड़चनों पर बेबाकी से अपनी बात रखी और कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के मांग पत्र पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। वहीं, शम्स ने जल संसाधन मंत्री संजय झा से मिलकर लक्ष्मणा उर्फ लखनदेई नदी में हुए अतिक्रमण को मुक्त कराने की मांग रखी।

प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि शम्स शाहनवाज, पूर्व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा, सीतामढ़ी यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अख्तर रजा खान, रंजीत कुमार गुप्ता आदि द्वारा दिए गए ज्ञापन में शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए रिंग रोड के जीर्णोद्धार, पार्किग लॉट्स का निर्माण, मेहसौल में बनने वाले अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण जल्द पूरा कराने, विभिन्न सरकारी विभागों से मिलने वाले रोजगार ऋण को सुगम, किसानों को मिलने वाली सब्सिडाइज्ड बीज, खाद, यूरिया आदि की कालबाजारी रोकने, जिले के कॉलेजों, डिग्री कॉलेजों और महाविद्यालयों में नियमित क्लासेस और पढ़ाई सुनिश्चित करने, ग्राम कोयली, प्रखंड बथनाहा में जी. टी. एस. एन.वाई. योजना के अंतर्गत निर्मित सड़क के भू दाताओं को मुआवजा का भुगतान करने और लक्ष्मणा नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने आदि मांगें भी शामिल हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.