Weather Update: सर्दी के सितम से नहीं मिल रही लोगों को राहत, 3 डिग्री से नीचे गिरा तापमान

राजधानी दिल्ली में ठंड ने गुरुवार को सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है. हालत ये है कि राजधानी में तापमान 3 °C से नीचे पहुंच गया है. यह सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा.

0 55

पीपुल्स स्टेक डेस्क

नई दिल्ली: नए साल के शुरुआती दिनों में भी सर्दी का सितम जारी है। दिल्ली-एनसीआर में ठंड जमकर कहर ढा रही है. दिल्ली कोहरे की सफ़ेद चादर से ढकी हुई है. घने कोहरे ने लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल कर दिया है. राजधानी दिल्ली में ठंड ने गुरुवार को सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है. हालत ये है कि राजधानी में तापमान 3 °C से नीचे पहुंच गया है. यह सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा.

मौसम विभाग के अनुसार, सफदरजंग का न्यूनतम तापमान आज 3.0 डिग्री सेल्सियस है. ये दिल्ली में इस मौसम में सबसे कम तापमान रहा. ठंड ने पिछले तीन साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. साथ ही तीन दिन दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप रहने वाले है. इससे पहले 1 जनवरी 2020 को सफदरजंग का न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

मौसम विभाग ने दिल्ली में कड़ाके की ठंड को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि 6 और 7 जनवरी को सर्दी और बढ़ जाएगी. सर्द रातों में लोग अलाव के सहारे वक्त गुजार रहे हैं. कड़ी ठंड का असर यातासात पर भी देखने को मिल रहा है. कोहरा होने की वजह से दिल्ली में ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई है. कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. दिल्ली में आज यानी 5 जनवरी को शीतलहर का कहर जारी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.