आधार कार्ड में एड्रेस बदलवाना हुआ आसान, जानें पूरी प्रोसेस

आधार कार्ड में अपने एड्रेस में बदलाव करना अब बेहद आसान हो गया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने इसके लिए नया नियम बनाया है.

0 85

पीपुल्स स्टेक डेस्क

नई दिल्ली: आधार कार्ड में अपने एड्रेस में बदलाव करना अब बेहद आसान हो गया है। आपके पास कोई सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट नहीं है तब भी आप परेशान न हों। क्यूंकि अब आधार कार्ड में बदलाव करना आसान कर दिया गया है। लेकिन इसके लिए आपको अपने परिवार के मुखिया की सहमति लेनी होगी। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने इसके लिए नया नियम बनाया है.

इस नियम के जरिए आप परिवार के मुखिया के एड्रेस प्रूफ और उनकी सहमति से आधार कार्ड में अपना पता ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। इस प्रोसेस में 50 रुपए फीस लगेगी। यूआईडीएआई ने इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय की एक प्रेस विज्ञप्ति को ट्वीट कर लिखा, “आप अपने आधार को अपडेट कर सकते हैं, भले ही आपके पास सहायक दस्तावेज उपलब्ध न हों, आप अपने पास के आधार केंद्रों पर जाकर ‘परिवार के मुखिया आधारित आधार अपडेट विकल्प’ को चुनें। यह सुविधा myAadhaarPortal पर ऑनलाइन भी उपलब्ध है।”

रोजगार के लिए अलग शहरों में शिफ्ट हुए लोग इस नियम से अपने आधार में एड्रेस आसानी से अपडेट कर सकेंगे। इसके लिए आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए। ऐसे लाखों लोग है. जो रोजगार या पढ़ाई के लिए दूसरे शहरों में जाते हैं। ऑनलाइन एड्रेस अपडेट करने के लिए आवेदनकर्ता को 50 रुपए फीस देनी होगी। पेमेंट के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए रिक्वेस्ट नंबर मिल जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.