गोंडा मेें अपने समर्थकों के बीच इस्‍तीफे का ऐलान करेंगे बृजभूषण शरण सिंह

क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन करके पार्टी को संदेश देने की रणनीति

0 208

पीपुल्‍स स्‍टेक नेटवर्क

भारतीय कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष और बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह 22 जनवरी से पहले अपने पद से इस्‍तीफा दे सकते हैं। महिला पहलवानों की ओर से यौन शोषण का आरोपों का सामना कर रहे बीजेपी सांसद बृहस्‍पतिवार को दोपहर 12 बजे अपने घर गोंडा रवाना हो गए हैं। माना जा रहा है कि इस्‍तीफे का ऐलान वे अपने क्षेत्र में समर्थकों के बीच करेंगे।

क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन करके पार्टी को संदेश देने की रणनीति

सूत्रों का कहना है कि बीजेपी सांसद दिल्‍ली से गोंडा पहुंच रहे हैं। वहां वे अपने समर्थकों की भारी भीड़ जुटा कर अपने खिलाफ साजिश की बात कर सकते हैं। वे पहले ही ये बात कह चुके हैं कि ये किसी बड़ी साजिश का हिस्‍सा है और इसके पीछे एक उ्योगपति का हाथ हो सकता है। ऐसे में गोंडा, बहराइच , बलरामपुर और आसपास के जिलों से अपने समर्थकों का जमावड़ा करके वे पार्टी को संदेश भी दे सकते हैं कि वे अपने बचाव के लिए सिर्फ पार्टी पर ही निर्भर नहीं हैं। और अगर पार्टी की ओर से उनको सख्‍त संदेश मिलता है तो वे और आक्रामक रूख अपना सकते हैं।

न ताे सरकार न ही पार्टी का मिला साथ

सूत्रों का कहना है कि बीजेपी सांसद पर लगे आरोप गंभीर प्रकृति के हैं और न तो सरकार की ओर से और न ही पार्टी की ओर से कोई उनके बचाव में सामने आया है। ऐसे में बीजेपी सांसद के पास इस्‍तीफा देने के अलावा कोई विकल्‍प नहीं बच रहा है। इसके अलावा सरकार इस मामले की जांच कराने का मन भी बना चुकी है। खेल मंत्रालय पहले ही इस मसले पर भारतीय कुश्‍ती संघ को 72 घंटे के अंदर स्‍पष्‍टीकरण देने का निर्देश जारी कर चुका है।

सूत्रो ने बताया कि अगर बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोप सच पाए जाते हैं तो इससे उनके राजनीतिक कैरियर को भी तगड़ा झटका लगेगा। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के लिए उनको अपने साथ बनाए रखना मुश्किल होगा। 2024 में लोकसभा टिकट मिलना पहले से मुश्किल लग रहा था।

कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पिछले कुछ सालों से लगातार खुद को सुर्खियों में बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं। राजठाकरे की अयोध्‍या यात्रा का विरोध हो या हाल में बाबा रामदेव के उत्‍पादों का विरोध करके वे पहले से ही पार्टी आलाकमान की नजरों में हैं। ऐसे माहौल एक बड़ी गलती उनके राजनीतिक कैरियर के लिए निर्णायक साबित हो सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.