Reena Roy Birthday: 66 साल की हुई रीना रॉय, जानें एक्ट्रेस से जुड़ी बातें
बॉलीवुड में 70 से लेकर 80 के दशक के बीच रीना रॉय (Reena Roy) ने राज किया है. रीना रॉय की लगातार हिट फिल्मों से उनका दौर बन गया था. आज 70 के दशक की बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रीना रॉय का जन्मदिन है.
पीपुल्स स्टेक नेटवर्क
नई दिल्लीः बॉलीवुड में 70 से लेकर 80 के दशक के बीच रीना रॉय (Reena Roy) ने राज किया है. रीना रॉय की लगातार हिट फिल्मों से उनका दौर बन गया था. आज 70 के दशक की बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रीना रॉय का जन्मदिन है. रीना रॉय हिन्दी फ़िल्मों की अभिनेत्री हैं। उन्होंने 1972 से 1985 तक कई फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
रीना रॉय का जन्म 7 जनवरी, 1957 में हुआ था. वह अपने समय की सबसे अधिक कमाई वाली अभिनेत्री में से एक थीं। उन्हें हिन्दी सिनेमा में उनके योगदान के लिए शर्मिला टैगोर के साथ 1998 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उन्हें फिल्म अपनापन (1977) में उनके प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था उन्हें नागिन (1976) और आशा (1980) के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार के लिए नामांकन मिला था।
फिल्मों में रीना रॉय के करियर की शुरुआत नई दुनिया नये लोग से एक और नवागंतुक डैनी डेन्जोंगपा के साथ की। लेकिन इस फिल्म को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। करियर के पीक पर रीना ने मशहूर पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी कर देश छोड़ दिया था. बाद में दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद जब उनकी वापसी हुई, तो उस वक्त रीना बतौर सिंगल पैरेंट अपनी बेटी की परवरिश में व्यस्त हो गईं.