बैंक में नौकरी कर पाए 1.78 लाख रुपये तक सैलरी, BOB में निकली वैकेंसी
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में नौकरी पाने का यह अच्छा मौका है. यहां सीए और एमबीए डिग्री ले चुके उम्मीदवारों के लिए रिस्क मैनेजमेंट विभाग में अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.
पीपुल्स स्टेक डेस्क
नई दिल्ली: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपका इंतज़ार ख़त्म होने वाला है. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में नौकरी पाने का यह अच्छा मौका है. यहां सीए और एमबीए डिग्री ले चुके उम्मीदवारों के लिए रिस्क मैनेजमेंट विभाग में अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इच्छुक उम्मीदवार नौकरी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सीए और एमबीए/पीजीडीएम कोर्स की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कम से कम 5 साल का अनुभव होना जरूरी है. उम्मीदवारों की उम्र 27 और 40 वर्ष तक होनी चाहिए. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.co.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 24 जनवरी 2023 है.
वैकेंसी की डिटेल्स
सीनियर मैनेजर: लार्ज कॉर्पोरेट क्रेडिट रिस्क मैनेजमेंट का 1 पद
सीनियर मैनेजर: बैंक, एनबीएफसी और एफआई सेक्टर क्रेडिट रिस्क मैनेजमेंटके 2 पद
सीनियर मैनेजर: जलवायु जोखिम और स्थिरता के 2 पद
सीनियर मैनेजर: एमएसएमई क्रेडिट रिस्क मैनेजमेंट के 2 पद
सीनियर मैनेजर: रिटेल क्रेडिट रिस्क मैनेजमेंट का 1 पद
सीनियर मैनेजर: रूरल एंड एग्रीकल्चर लोन क्रेडिट रिस्क मैनेजमेंट का 1 पद
सीनियर मैनेजर: एंटरप्राइज एंड ऑपरेशनल रिस्क मैनेजमेंट के 3 पद
सीनियर मैनेजर: पोर्टफोलियो मॉनिटरिंग एंड क्वालिटी कंट्रोल का 1 पद
सीनियर मैनेजर: धोखाधड़ी घटना और मूल कारण विश्लेषण का 2 पद
बैंक ऑफ बड़ौदा में सीनियर मैनेजर के पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को लगभग 1.78 लाख रुपये हर महीने सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा अधिकारियों को DA, विशेष भत्ता और लाभ जैसे HRA के बदले क्वार्टर सुविधा, चिकित्सकीय सहायता, एलटीसी आदि समय-समय पर लागू नियमों के अनुसार लाभ मिलेगा।