और बढ़ सकती है आपकी EMI, RBI आज करेगा बैठक

खुदरा महंगाई जनवरी से ही 6% के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है।

पीपुल्‍स स्‍टेक नेटवर्क

नई दिल्ली। खुदरा महंगाई में नरमी के संकेतों और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने की जरूरत को देखते हुए आरबीआई सोमवार से शुरू हो रही मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में रेपो दर में 0.25 से 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है। तीन दिवसीय एमपीसी बैठक के नतीजे 7 दिसंबर यानी बुधवार को आएंगे। केंद्रीय बैंक इस साल मई से अब तक रेपो दर में 1.90% की वृद्धि कर चुका है। इसके बावजूद खुदरा महंगाई जनवरी से ही 6% के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है।

घरेलू कारकों के अलावा आरबीआई नीतिगत दर में वृद्धि को लेकर अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व का अनुसरण कर सकता है। फेडरल रिजर्व ने इस माह के अंत में दरों में कुछ कम वृद्धि का संकेत दिया है। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च में मुख्य अर्थशास्त्री डीके पंत ने कहा, महंगाई घटने की उम्मीद है। हालांकि, इस तिमाही में यह 6 फीसदी के ऊपर ही रहेगी। ऐसे में आरबीआई दिसंबर, की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर 0.25 फीसदी बढ़ा सकता है।

1.90% रेपो दर बढ़ा चुका है केंद्रीय बैंक इस साल मई से अब तक
बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा, इस बार दरों में 0.25 से 0.35 फीसदी तक ही वृद्धि होगी। अनुमान है कि रेपो दर इस वित्त वर्ष में 6.5% पर पहुंच जाएगी। यानी फरवरी में एक और वृद्धि देखने को मिलेगी। कोटक महिंद्रा बैंक के शांति एकंबरम ने कहा, केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व जैसे नरम रुख अपना सकता है।

EMIInflationRBIRepo rat
Comments (0)
Add Comment