पहलवानों से मुलाकात करेंगे खेल मंत्री, बृजभूषण की 12 बजे पीसी

देश का नाम रोशन करने वाले पहलवान जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India-WFI) के खिलाफ लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

पीपुल्स स्टेक डेस्क 

नई दिल्ली: देश का नाम रोशन करने वाले पहलवान जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India-WFI) के खिलाफ लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. ओलंपिक में देश का परचम लहराने वाले विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत करीब 30 पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे है. पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण समेत कई आरोप लगाए हैं.

खेल मंत्रालय ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार यानी आज पहलवानों से मुलाकात करेंगे. इससे पहले पहलवानों ने गुरुवार को अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और उनके साथ डिनर किया था. खबरों के अनुसार, कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को 24 घंटे के अंदर इस्तीफा देने का आदेश सुनाया गया है. हालांकि, बृजभूषण शरण ने कहा कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगा. मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं. बृजभूषण शरण आज गोंडा में 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

उल्लेखनीय है कि साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया सहित कई पहलवानों ने जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन करते हुए डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह और कोचों पर यौन उत्पीड़न सहित कई गंभीर आरोप लगाये। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण जैसे संगीन इल्जाम हैं. इल्जाम लगाने वाले देश के नामी गिरामी पहलवान हैं.

anurag thakurbrij bhushan sharan singhSports NewsVinesh PhogaatWIFIwrestlerswrestlers protestWrestling Federation of India
Comments (0)
Add Comment