एयरफोर्स में महिला अग्निवीर जल्द, बुनियादी काम पूरा

वायु सेना प्रमुख ने कहा कि सीमाओं पर निरंतर तैनाती, मानवीय और आपदा राहत (एचएडीआर) अभियान या संघर्ष क्षेत्रों में फंसे भारतीयों को बचाने के लिए, भारतीय वायुसेना ने निर्धारित भूमिकाओं को हमेशा निभाया है।

नई दिल्‍ली। वायु सेना प्रमुख वी आर चौधरी ने खुलासा किया कि है भारतीय वायुसेना अगले साल से महिला अग्निवीरों को शामिल करने की भी योजना बना रही है। इसके लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण चल रहा है और सारी प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

12-13 अक्‍टूबर तक आएंगे एडमिट कार्ड

महिला अग्निवीरों के लिए हाल ही में आवेदन मांगे गए थे, जिसमें 7 सितम्बर तक अप्लाई करना था। जिन लड़कियों ने महिला अग्निवीर के लिए आवेदन किया है, उनके एडमिट कार्ड 12-13 अक्टूबर तक आएंगे। इसमें आवेदन करने वाली लड़कियों की उम्र 17 से 23 साल रखी गई है।

जो लड़कियां पहले वाले अवसर पर अप्लाई करने से चूक गई हैं, वे वेबसाइट Joinindianarmy.nic.in पर नजर रखें। वायुसेना जल्द ही और भी महिला वैकेंसी की घोषणा कर सकती है।एयर चीफ ने शनिवार 8 अक्टूबर को वायु सेना दिवस परेड पर ये बातें कहीं। वायु सेना प्रमुख ने कहा कि इस वर्ष की वर्षगांठ समारोह की थीम – IAF: ट्रांसफॉर्मिंग फॉर द फ्यूचर”, बहुत उपयुक्त है और भारतीय वायु सेना को भविष्य के लिए तैयार बल में बदलने के लिए इसमें जरूरत पर ध्यान दिया गया है।

https://peoplesstake.in/%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a3-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%85%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a4-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a4-%e0%a4%87%e0%a4%b8/

वायु सेना प्रमुख ने कहा कि सीमाओं पर निरंतर तैनाती, मानवीय और आपदा राहत (एचएडीआर) अभियान या संघर्ष क्षेत्रों में फंसे भारतीयों को बचाने के लिए, भारतीय वायुसेना ने निर्धारित भूमिकाओं को हमेशा निभाया है।

IAF के लिए नए वेपन सिस्‍टम को मंजूरी 

इंडियन एयरफोर्स (IAF) के लिए सरकार ने एक नए वेपन सिस्टम (नई हथियार प्रणाली शाखा) को मंजूरी दी है जो वायु सेना में कई हथियार प्रणालियों के लिए जिम्मेदार होगी। जनरल वीआर चौधरी ने शनिवार को वायुसेना दिवस पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इससे 3400 करोड़ रुपये की बचत होगी। वायु सेना दिवस परेड में उन्होंने बताया कि आजादी के बाद यह पहली बार है कि एक नई ऑपरेटिव शाखा बनाई गई है।

Agniveer
Comments (0)
Add Comment