WhatsApp लाया एक नया फीचर! अब डिलीट हुआ मैसेज कर सकेंगे Undo, जानिए डिटेल्स

नई दिल्लीः साल 2023 को लेकर हर किसी को उत्साह है कि नए साल में क्या नया देख़ने को मिलेगा खासतौर पर टेक्नोलोजी में किस तरीके के बदलाव आएंग। बता दें कि ये ख़बर वाट्सएप यूजर्स के लिए है. वाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नई-नई सुविधा लेकर आता रहता है. जिससे लोगो को काफी मदद मिलती रहती है. वहीं सोमवार को वाट्सएप अब एक नया फीचर लेकर आया है जिसमें यूजर्स अब डिलीट किए हुए मैसेज Undo कर सकते हैं, जिसके लिए उनके पास केवल पांच सेकेंड का समय रहेगा. इसके अलावा यूजर्स अब खुद के साथ यानि अकेले भी चैट कर सकते हैं.

2023 में वाट्सएप आपको कॉल रिकॉर्डिंग की भी सुविद्या दे सकता है। इसके अलावा पिछले महीने वाट्सएप ने भारत में ‘Message Yourself’ फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स खुद के साथ वन टू वन चैट कर सकते हैं. नोट्स, रिमाइंडर, शॉपिंग लिस्ट जैसी जरूरी चीजें अपने नंबर पर सेंड कर सकते हैं. बता दें कि कंपनी ने यह फीचर आईफोन और एंड्रायड दोनों यूजर्स के लिए जारी किया है. साथ ही वीडियो काल के साथ चैटिंग का भी नया फीचर यूजर्स को दिया जा रहा है.

ऐसे Undo करें अपना डिलीट मैसेज

1. मान लीजिए आपसे ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ की जगह ‘डिलीट फॉर मी’ ऑप्शन पर दब जाता है.

2. फिर आप नए फीचर के साथ ‘डिलीट फॉर मी’ पर क्लिक करते हैं तो एक पॉप नजर आएगा जो आपको डिलीट Undo करने का मौका देगा.

3. अब आपकी गलती सुधारने के लिए पांच सेकेंड में आपको Undo पर क्लिक करना होगा.

4. फिर आप मैसेज को ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ कर सकते हैं.

IndiaWhatsAppWhatsApp Accidental Delete FeatureWhatsApp FeatureWhatsApp SecurityWhatsApp UpdateWhatsApp Update 2022
Comments (0)
Add Comment