गुटखा पैकेट से 40 हजार डॉलर की तस्करी, आरोपी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के कोलकाता हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बैंकाॅक जाने वाले एक यात्री को गुटखे के पैकेट में चालीस हजार अमेरिकी डॉलर छुपाकर रखने के मामले में गिरफ्तार किया है।

पीपुल्स स्टेक डेस्क

कोलकाता: कोलकाता एयरपोर्ट पर डॉलर की तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पश्चिम बंगाल के कोलकाता हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बैंकाॅक जाने वाले एक यात्री को गुटखे के पैकेट में चालीस हजार अमेरिकी डॉलर छुपाकर रखने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी शख्स गुटखे के पैकेट के बीच डॉलर छुपाकर ला रहा था।

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यात्री की पहचान गंगा सागर के रूप में की गई है और उसके पास से 40 हजार अमेरिकी डॉलर बरामद किए गए, गुटखा पाउचों के अंदर छुपाए गए 40,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 3278000 रुपये) बरामद हुए। जिन्हें उसने गुटखे के कई पैकेट में छुपाकर रखा था। आरोपी थाईलैंड के बैंकॉक शहर जा रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि इस यात्री को नेताजी सुभाष चंद बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक निजी एयरलाइन के विमान से बैंकाक रवाना होने से कुछ मिनट पहले पकड़ा गया। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

dollar smugglingkolkata airportViral VideoWest Bengal
Comments (0)
Add Comment