दिल्ली में शीतलहर-कोहरे का डबल अटैक, आया नगर में 1.8°C तापमान दर्ज

दिल्ली में कई जगहों पर तापमान 2 °C नीचे रहा. यह सीजन का सबसे ठंड दिन रहा. इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार को दिल्ली में तापमान 3 °C था

पीपुल्स स्टेक डेस्क

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में ठंड जमकर कहर ढा रही है. दिल्ली कोहरे की सफ़ेद चादर से ढकी हुई है. घने कोहरे ने लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल कर दिया है. राजधानी दिल्ली में ठंड ने शुक्रवार को सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है. हालत ये है कि दिल्ली में कई जगहों पर तापमान 2 °C नीचे रहा. यह सीजन का सबसे ठंड दिन रहा. इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार को दिल्ली में तापमान 3 °C था.

IMD के मुताबिक, 7 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और 8 जनवरी से अगले कुछ दिन तक तापमान 7 से 9 डिग्री रह सकता है. शुक्रवार को दिल्ली के आयानगर में 1.8°C यानी की सबसे कम तापमान रहा. जबकि सफदरगंज में 4.0°C तापमान दर्ज हुआ. वही, शिमला का तापमान शुक्रवार को 2 °C दर्ज किया गया. बता दें कि दिल्ली में कल पारा 2.2 डिग्री तक पहुंच गया था, जो शिमला समेत कई हिल स्टेशनों से भी कम था.

कल दिल्ली का न्यूनतम तापमान डलहौजी (4.9 डिग्री सेल्सियस), कांगड़ा (3.2 डिग्री), शिमला (3.7 डिग्री), मसूरी (4.4 डिग्री) और नैनीताल (6.2 डिग्री) से कम रहा. दिल्ली के लोधी रोड, आयानगर और रिज के मौसम केंद्रों ने न्यूनतम तापमान क्रमश: 2.8 डिग्री सेल्सियस, 2.2 डिग्री और 2.8 डिग्री दर्ज किया.

 

 

Cold WaveDelhi WeatherWeather NewsWeather UpdateWinter Weather Forecast
Comments (0)
Add Comment