पीपुल्स स्टेक डेस्क
नई दिल्ली: उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड की चपेट में है. दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर और कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वही, अब कुछ इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा और यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. अगले दो दिनों में राजधानी दिल्ली में भी बारिश होने के आसार नज़र आ रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार करनाल, पानीपत, शामली, मुजफ्फरनगर, हस्तिनापुर, दौराला, मेरठ आदि जगहों पर हल्की बारिश का अनुमान है. वहीं दिल्ली में भी मौसम करवट ले सकता है. अब कुछ इलाकों में होने वाली बारिश ठिठुरन को और ज्यादा बढ़ा सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले चार दिनों तक शीतलहर से राहत रहेगी. वही, आनेवाले दिनों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक पहुंच सकता है.
दिल्ली में घने कोहरे के अटैक ने ट्रेनों से लेकर विमानों तक को लेट कर दिया है. 95 ट्रेनें कोहरे की वजह से देर से चल रही हैं. इस समय उत्तर भारत के कई शहर ठंड की चपेट में हैं. हालात ऐसे बन गए हैं कि लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 15 फरवरी तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कोहरा छाया रह सकता है.