पीपुल्स स्टेक डेस्क
नई दिल्ली: आज से 15-20 साल पहले तक हार्ट अटैक को 50 साल से ऊपर वालों की बीमारी माना जाता था. लेकिन अब हर वर्ग में यह बीमारी देखने को मिल रही है. आजकल के समय में दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा पहले से ज्यादा बढ़ गया है. ये बीमारी तब होती है जब एक पर्याप्त मात्रा में खून और ऑक्सीजन दिल तक नहीं पहुंच पाता.
खाने-पीने में गड़बड़ी करना और फिजिकल फिटनेस पर ध्यान न देने के कारण यह बीमारी किसी को भी हो सकती है. डॉक्टर के अनुसार, जब भी किसी को हार्ट अटैक आने वाला होता है उससे पहले शरीर विभिन्न क्रियाओं के जरिए संकेत देने लगता है. धमनियों में कोलेस्ट्रॉल जमा होने की वजह से भी हृदय से संबंधित बीमारियों जैसे हार्ट आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
दिल से जुड़ी बीमारियों के लक्षण-
अपच की समस्या- अगर आपको छाती और पेट में जलन के साथ बेचैनी महसूस हो रही हैं तो यह दिल से जुड़ी बीमारियों की ओर इशारा करता है.
छाती के चारों ओर जकड़न- छाती के चारों ओर भारीपन या जकड़न महसूस होना दिल से संबंधित बीमारी का एक संकेत हो सकता है.
जबड़े और गर्दन के आसपास दर्द- अगर आपको बिना किसी कारण के अपने जबड़े या गर्दन के आसपास दर्द महसूस हो रहा है तो जरूर है कि आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
बहुत ज्यादा थकान- दिल से जुड़ी समस्याओं का सीधा संबंध इस बात से है कि इस दौरान शरीर के कुछ हिस्सों में पर्याप्त रक्त प्रवाह नहीं हो पाता है जिससे रोगी को सांस लेने में तकलीफ और थकान महसूस होती है.