देश में मुसलमानों को सुरक्षा का भय : अब्दुल बारी सिद्दीक़ी

पटना: देश में मुसलमानों को लेकर लगातार चर्चा होती रहती है. कभी जनसंख्या को लेकर तो कभी सुरक्षा को लेकर. आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी देश में मुसलमानों की स्थिति को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. आरजेडी नेता सिद्दीकी ने यह बयान बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान दिया. उन्होंने मुसलमानों के लिए देश असुरक्षित बताया है.

बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि देश मुसलमानों के लिए असुरक्षित हो गया है. देश में मुसलमानों के लिए माहौल खराब है, इसलिए विदेश में पढ़ाई कर रहे अपने बच्चों को मैंने देश ना लौटने की सलाह दी है. अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा, ‘मेरा एक बेटा है जो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ता है और एक बेटी है जो लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स की पास आउट है. देश का जो माहौल है, ऐसे में हमने अपने बेटा-बेटी को कहा कि उधर ही नौकरी कर लो. अगर नागरिकता भी मिले तो ले लेना. अब भारत में माहौल नहीं रह गया है. पता नहीं तुम लोग झेल पाओगे या नहीं झेल पाओगे

पूर्व मंत्री सिद्दीकी ने कहा कि आप समझ सकते हैं कि कितनी तकलीफ से कोई ये बातें अपने बच्चों से कहेगा कि अपने वतन को छोड़ जाओ. देश में ऐसा दौर आ गया है कि मुझे अपने बच्चों से यह कहना पड़ा. उन्होंने यह बात बिहार में आयोजित एक कार्यक्रम में कही. कार्यक्रम जेडीयू के वरिष्ठ नेता देवेश चंद्र ठाकुर को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था.

 

Abdul Bari SiddiquiBiharIndiaMuslimRJD leader
Comments (0)
Add Comment