पीपुल्स स्टेक ब्यूरो।
सरकार ने हाल में अप्रैल-जून तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों में बढ़ोतरी के साथ एक बड़ी सौगात दी. इसके साथ ही सोमवार, 3 अप्रैल को आरबीआई की मॉनेट्री पॉलिसी कमेटी की बैठक भी शुरू हो गई है, जिसमें पॉलिसी रेट्स में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है. इन दोनों खबरों का आपस में खासा लिंक है. रेपो रेट बढ़ने की स्थिति में जहां सेविंग्स पर मिलने वाली ब्याज दर बढ़ जाती है, तो इसके साथ ही विभिन्न तरह के लोन लेने वालों पर EMI का बोझ बढ़ जाता है.
यानी इस बार भी रेपो रेट में बढ़ोतरी आपके लिए ‘तोहफा’ और ‘झटका’ दोनों एक साथ लेकर आएगी.
एक साल में 2.50% बढ़ी रेपो रेट
RBI Repo Rate: महंगाई को काबू में करने के लिए दुनिया भर में केंद्रीय बैंकों की ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बीच पिछले एक साल के दौरान आरबीआई लगातार छह मॉनेट्री पॉलिसी मीटिंग में रेपो रेट बढ़ा चुका है. इस प्रकार, मई 2022 से फरवरी 2023 के बीच रेपो रेट 4 फ़ीसदी से बढ़कर 6.50 फ़ीसदी के स्तर पर पहुंच चुकी है. दिलचस्प बात है कि इससे पहले लगातार दो साल यानी मई 2020 से अप्रैल 2022 के बीच रेपो रेट 4 फ़ीसदी के स्तर पर स्थिर रही थी.
कितना महंगा हुआ लोन
इससे जहां आपके डिपॉजिट्स पर रिटर्न बढ़ा तो आपको लोन की EMI में बढ़ोतरी के रूप में तगड़ा झटका लगा. देश के पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक SBI की बेस रेट पर गौर करें तो मार्च 2022 से मार्च 2023 के बीच उसकी बेस रेट 7.55 फ़ीसदी से बढ़ाकर 10.10 फ़ीसदी हो गई है. यानी बीते एक साल के दौरान एसबीआई की बेस रेट 2.55 फ़ीसदी बढ़ चुकी है. दरअसल, बेस रेट वह रेट है जिससे कम ब्याज दर पर बैंक कोई लोन नहीं दे सकता है. साफ है कि बीते एक साल के दौरान एसबीआई के सभी लोन लगभग 2.55 फ़ीसदी महंगे हो गए हैं.
माना जाता है कि एसबीआई द्वारा तय ब्याज दरों के आधार पर दूसरे सरकारी और निजी बैंक अपने लोन की दरें तय करते हैं.
SBI की बेस रेट | |
प्रभावी तारीख | ब्याज दर (%) |
15.03.2023 | 10.10 |
15.12.2022 | 9.40 |
15.09.2022 | 8.70 |
15.06.2022 | 8.00 |
15.03.2022 | 7.55 |
सोर्स: आरबीआई |
स्मॉल सेविंग स्कीम्स के लिए बढ़ीं ब्याज दरें
सरकार ने हाल में पोस्ट ऑफिस सेविंग डिपॉजिट और पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) को छोड़कर सभी स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (small savings schemes) के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. यह बदलाव अप्रैल-जून, 2023 तिमाही के लिए हुआ है. नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी NSC के लिए ब्याज दर 7 फ़ीसदी से बढ़ाकर 7.7 फीसदी कर दी गई है. पोस्ट ऑफिस के सभी टर्म डिपॉजिट्स के लिए ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट्स से 50 प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी की गई है.
ऐसे में रेपो रेट में और बढ़ोतरी सुरक्षित और सुनिश्चित रिटर्न पर भरोसा करने वालों के लिए अच्छी खबर हो सकती है. इससे आगे स्मॉल सेविंग्स की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावनाएं बढ़ जाएंगी.