बांद्रा से जोधपुर जा रही सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, कई यात्री घायल

राजस्थान से एक भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है. बांद्रा से जोधपुर जाने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रैन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए है.

नई दिल्लीः राजस्थान से एक भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है. बांद्रा से जोधपुर जाने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रैन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए है. यह ट्रैन हादसा पाली के राजकियावास के पास हुआ. खबर आ रही है कि इस हादसे में करीबन दस लोगों को चोट आई है. वही, अब तक किसी की जान जाने की जानकारी नहीं मिली है. जानकारी के मुताबिक ये हादसा सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर हुआ।

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि राजस्थान में जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमदरा खंड पर एक ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसे में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। रेलवे के जयपुर मुख्यालय में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मामले की निगरानी कर रहे हैं। जल्द ही कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे जाएंगे। इसके साथ ही रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। वही, रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच गया है. जख्मी लोगों को इलाज के लिए भेज दिया गया है.

बता दें कि हादसे के बाद फिलहाल 12 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. साथ ही दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. इसके बाद रेल लाइन को खाली कराया जाएगा. वहीं, फिलहाल इस रूट को ब्लॉक कर दिया गया है. हादसे के समय ट्रेन में सवार एक यात्री ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन से निकलने के बाद ट्रेन के अंदर तेज कंपन की आवाज आई और 2-3 मिनट के बाद ट्रेन रुक गई। हम नीचे उतरे और देखा कि स्लीपर क्लास के कोच पटरी से उतरे हुए थे।

 

accident Newsbandra to jodhpurRailwayRailway Accidentsuryanagari express traintrain accident
Comments (0)
Add Comment