पीपुल्स स्टेक डेस्क
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट ने दुनिया को एक से बढ़कर एक बल्लेबाज दिए हैं. इनमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी से लेकर विराट कोहली तक शामिल हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक राहुल द्रविड़ हैं। आज यानी की 11 जनवरी को भारत के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का जन्मदिन है.
महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान हैं, साथ ही राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के कोच भी हैं। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. कुछ ही दिनों में उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाज़ी से सभी का दिल जीत लिया. खिलाड़ी के जन्मदिन पर उनके फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दे रहें हैं।
क्रिकेटर का जन्म 11 जनवरी 1973 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। क्रिकेटर का पूरा नाम राहुल शरद द्रविड़ है. उनके पिता साइंटिस्ट और मां कॉलेज में लेक्चरर थीं. द्रविड़ ने 17 साल की उम्र में कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना शुरू किया था. अक्टूबर 2005 में वे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में नियुक्त किये गए और सितम्बर 2007 में उन्होंने अपने इस पद से इस्तीफा दे दिया। राहुल ने अपने क्रिकेट करियर में 164 टेस्ट मैच में 13288 रन बनाए। साथ ही 36 शतक और 63 फिफ्टी जड़ा हैं। वहीं 344 वनडे मैच में 10889 रन बनाएं हैं।