Golden Globe Awards: PM मोदी ने ‘नाटू-नाटू’ गाने की जीत पर ‘RRR’ टीम को दी बधाई

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने ‘नाटू नाटू’ गाने को मिली उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए पूरी ‘आरआरआर’ (RRR) टीम को बधाई दी.

नई दिल्ली: अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में चल रहे 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड फंक्शन में फिल्म आरआरआर के गाने ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया. इस खबर से पुरे देश में ख़ुशी का माहौल है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने ‘नाटू नाटू’ गाने को मिली उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए पूरी ‘आरआरआर’ (RRR) टीम को बधाई दी.

पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा,“एक बहुत ही खास उपलब्धि! एमएमकीरावानी, प्रेम रक्षित, काल भैरव, चंद्रबोस व राहुलसिप्लुगंज को बधाई। मैं एसएसराजमौली, रामचरण और आरआरआर फिल्म की पूरी टीम को भी बधाई देता हूं।” प्रधानमंत्री ने कहा,“इस प्रतिष्ठित सम्मान ने हर भारतीय को बहुत गौरवान्वित किया है।”

फिल्म आरआरआर ने गोल्डन ग्लोब्स 2023 में ‘नाटू नाटू’ के लिए बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी का पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया। राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट के लिए ये बेहद ही खुशी की खबर है. दरअसल, फिल्म ‘आरआरआर’ दो कैटगरी के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुई है. यह नॉन इंग्लिश लैंग्वेज और बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर के लिए नॉमिनेट हुई है. बता दें कि एसएस राजामौली की फिल्म RRR, ऑस्कर्स की दौड़ में भी शामिल है.

 

Alia BhattGolden Globe AwardsGolden Globe Awards 2023Junior NTRnaatu naatuPM ModiRam CharanRRR
Comments (0)
Add Comment