Pathan Controversy: फिल्म विवाद में CM योगी की फोटो से छेड़छाड़, लखनऊ में FIR

लखनऊ: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान रिलीज़ होने से पहले ही विवादों में आ गई है. फिल्म पठान को लेकर जारी विवाद के बीच सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की जगह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की मॉर्फ्ड फोटो का इस्तेमाल किया गया है. इसके बाद से यूपी की पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. सीएम योगी के मॉर्फ्ड फोटो के इस्तेमाल को लेकर लखनऊ में केस दर्ज किया गया है. इस मामले में लखनऊ के साइबर थाने में आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ख़बर है कि लखनऊ में साइबर थाने के हेड कांस्टेबल की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई गई है. लखनऊ साइबर थाने की पुलिस ने हेड कांस्टेबल के बयान पर आईपीसी की धारा 295 A और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दे की यह मामला सीएम योगी से जुड़ा होने की वजह से पुलिस एक्शन मोड़ में नज़र आ रही है. इस मामले में ट्विटर हैंडल @AzaarSRK_ को आरोपी बनाया गया है.

गौरतलब है कि देशभर में पठान फिल्म पर विवाद जारी है। इसमें सभी राजनीतिक दलों की ओर से जमकर बयानबाजी हो रही है। इसी बीच पठान फिल्म को लेकर मुख्यमंत्री योगी आद्त्यनाथ की फोटो से छेड़छाड़ कर पोस्ट किया गया। तस्वीर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। इस फोटो में दीपिका पादुकोण की जगह सीएम योगी को दर्शाया गया था.

फिल्म पठान के गाने पर है विवाद

बता दें कि फिल्म पठान के रिलीज होने से पहले एक गाने को लेकर विवाद हो गया है. हिंदू और मुस्लिम संगठनों ने अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस गाने में भगवा रंग के कपड़े पहने दिखाई दे रही हैं.

 

CM Yogi AdityanathCM Yogi Adityanath Morphed photoDeepika PadukoneIndian actresslucknowPathanPathan ControversyShah Rukh Khan
Comments (0)
Add Comment