Covid19 Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 175 नए मामले दर्ज

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 175 नए मामले सामने आए हैं।

पीपुल्स स्टेक डेस्क

नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 175 नए मामले सामने आए हैं। देशवासियों के लिए एक राहत की बात है कि यहां पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है, जिससे मृतकों की संख्या 5,30,707 पर स्थिर है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बुधवार को सुबह सात बजे तक 220.11 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक्टिव मामलों में वृद्धि हुई है, जिससे अब इनकी संख्या बढ़कर 2,570 हो गयी है और एक्टिव केस की दर 0.1 प्रतिशत है। इस दौरान कोरोना संक्रमण से 187 लोग मुक्त हुए हैं, जिससे इस महामारी से अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,45,854 हो गई है और देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में 11 राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले दर्ज हुए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है। राजधानी में कोरोना के एक्टिव मामलों में वृद्धि हुयी है, जिससे अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है और इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या 19,80,689 हो गयी है। इस दौरान 1 मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 26,521 हो गई है।

 

Coronaviruscoronavirus casesCoronavirus In IndiaCoronavirus UpdateCovid19
Comments (0)
Add Comment