पीपुल्स स्टेक डेस्क
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही है. मध्य प्रदेश के मुरैना में शनिवार सुबह एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त हो गए. दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी और अभ्यास उड़ान पर थे। सूचना मिलते ही राहत बचाव दल मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गया है.
रक्षा सूत्रों के मुताबिक दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास चल रहा था. मुरैना के कलेक्टर ने बताया है कि जेट विमान सुबह साढ़े पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हुए थे. दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए. हादसे के बाद मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बैठा दी है. अभी तक इस हादसे की वजह पता नहीं चल सकी है. यह हादसा भारतीय वायुसेना के लिए एक बड़ा नुकसान है।
बता दें कि मिराज 2000 (Mirage 2000) फाइटर जेट्स को उड़ाने के लिए सिर्फ एक पायलट की जरूरत होती है. इस जेट की लंबाई 47.1 फीट है. विंगस्पैन 29.11 फीट होती है. ऊंचाई 17.1 फीट होती है. वहीं, सुखोई की लंबाई 72 फीट है. विंगस्पैन 48.3 फीट है. ऊंचाई 20.10 फीट है. इसका वजन 18,400 KG है. इसमें लीयुल्का एल-31एफपी आफ्टरबर्निंग टर्बोफैन इंजन लगे हैं, जो उसे 123 किलोन्यूटन की ताकत देता है.