प्रवासी भारतीय सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।

पीपुल्स स्टेक डेस्क

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के सत्र मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रारंभ हो चुके हैं। तीन दिवसीय इस सम्मेलन का समापन मंगलवार को होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आज औपचारिक उद्घाटन करने के साथ दो राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करेंगे।

सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी का विमान सुबह लगभग दस बजे इंदौर विमानतल पर पहुंचने की संभावना है। मोदी की विमानतल पर अगवानी की जाएगी। इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कंवेंशन सेंटर पहुंचेंगे और प्रवासी भारतीय सम्मेलन का औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे। मोदी प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आयोजित प्रदर्शनी ‘आजादी का अमृत महोत्सव – कंट्रीब्यूशन ऑफ डायस्पोरा इन इंडियन फ्रीडम स्ट्रगल’ का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी इसके बाद गुआना के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी दोपहर में अपने विमान से वापस रवाना हो जाएंगे। इस सम्मेलन का समापन समारोह मंगलवार को होगा, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी।

IndoreMadhya PradeshPM Modipravasi bhartiya sammelan
Comments (0)
Add Comment