लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ (Mau) में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र में एक रिहायशी मडई में आग लगने से चार बच्चों समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई है। मरने वाले सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. ये हादसा घर में अचानक लगी आग की वजह से हुआ है. आसपास के लोगों ने जब घर से आग की चिंगारियां निकलते हुए देखी तो दमकल विभाग को इसकी खबर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग को बुझाया
ये दर्दनाक हादसा मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में हुआ है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के शाहपुर गांव में रमाशंकर की पत्नी गुड्डी राजभर अपने तीन बच्चों के साथ अपने मायके में रह रही थी। कुछ दिन पहले से ही उनकी बहन की पुत्री चांदनी भी उनके साथ रहने लगी थी। बीती रात उनकी मडई में आग लग गयी और पांचों की उसमे झुलस कर मृत्यु हो गयी। पुलिस के अनुसार फूस से बने मकान में आगे लगने की वजह चूल्हे से निकली चिंगारी को माना जा रहा है।
सूचना मिलते ही तत्काल जिलाधिकारी अरुण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे सहित अन्य सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद लोगों से इस घटना के बारे में जानकारी ली. डीएम ने एलान किया है कि हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रति व्यक्ति चार लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.