Weather Update: दिल्ली में ठंडी हवा के साथ बारिश के आसार, जानें मौसम का हाल

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की वजह से दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाओं के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

पीपुल्स स्टेक डेस्क 

नई दिल्ली: पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की वजह से दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाओं के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के विकसित होने से 29 जनवरी को दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा में बारिश का अनुमान जताया है. हालांकि, दिल्ली के मुकाबले में एनसीआर में ठंड से थोड़ी राहत रही है.

बता दें कि अभी तक दिल्ली में सर्दी के मौसम में बारिश नहीं हुई है. मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में इस साल जनवरी में अभी तक आठ दिन शीतलहर का प्रकोप रहा, जो कि 15 साल में सर्वाधिक है. शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा में सर्द मौसम रहा. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के बठिंडा में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है, जहां बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) में शून्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाली 24 घंटे में राज्य में कई जगह बारिश होने का अनुमान है. 29 जनवरी को दक्षिण पश्चिम राजस्थान को छोड़कर अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.

Aaj Ka Mausamlatest weather updatesweatherweather updatesWinter
Comments (0)
Add Comment