पीपुल्स स्टेक डेस्क
धनबाद: झारखंड होम डिफेंस कॉर्प्स, धनबाद ने होम गार्ड्स में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है. ये रिक्तियां रूरल और अर्बन क्षेत्र के लिए हैं. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स जो झारखंड होमगार्ड पद के लिए आवेदन करना चाहते हों, आधिकारिक वेबसाइट dhanbad.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पद पर 21 फरवरी 2023 से आवेदन शुरू हो जाएंगे.
बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको झारखंड होम डिफेंस कॉर्प्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यह 7वीं और 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का काफी अच्छा मौका है. झारखंड गृह रक्षा वाहिनी, धनबाद द्वारा जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार, होम गार्ड के ऑनलाइन आवेदन 21 फरवरी से शुरू होकर 17 मार्च 2023 तक चलेंगे.
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए होम गार्ड पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 7वीं पास होना जरूरी है. वहीं, शहरी क्षेत्रों में होम गार्ड के पद पर आवेदन करने वालो का 10वीं पास होना जरूरी है. उम्मीदवारों की उम्र 01 जनवरी 2023 को कम से कम 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए. आवेदकों का चयन फिजिकल टेस्ट, हिंदी लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट (केवल शहरी होम गार्ड) देना होगा. परीक्षा 100 अंकों की होगी, उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए 30 अंक लाना अनिवार्य है.