आज रांची पहुंचेंगी भारत-न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें

न्यूजीलैंड खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद भारत को तीन मुकाबालों की टी-20 सीरीज खेलनी है।

रंजीत कुमार 

रांची: न्यूजीलैंड खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद भारत को तीन मुकाबालों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इसका पहला मुकाबला 27 जनवरी को झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन:जेएससीएः इंटरनेशनल स्टेडियम रांची में खेला जायेगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। मंगलवार को इंदौर में वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के अगले दिन बुधवार 25 जनवरी को दोनों टीमें शाम चार्टर्ड विमान से रांची पहुंचेंगी। टीमों के ठहरने का प्रबंध होटल रेडिसन ब्लू में किया गया है।

26 जनवरी को दोनों टीमें अलग-अलग सत्र में दोपहर 12 बजे से रात आठ बजे तक अभ्यास करेंगी। 27 जनवरी को शाम 7ः30 बजे जएससीए स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया की जीत का रिकार्डः जेएससीए स्टेडियम में अब तक तीन टी-20 मुकाबल हुए हैं और तीनों में टीम इंडिया जीत दर्ज की है। 12 फरवरी 2016 को यहां भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच खेला गया, जिसमें भारत ने 69 रन से जीत दर्ज की।

सात अक्टूबर 2017 को भारत ने दूसरा टी-20 मैच में डकवर्थ -लुईस पद्वति से ऑस्टे्लिया को नौ विकेट से हराया। 19 नवंबर 2021 को भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया था।

cricketIndiaIndia-New Zealand cricket teamsInternational StadiumJharkhand State Cricket AssociationNew Zealand vs IndiaODI seriesRanchi. ODI series IndoreT20 series
Comments (0)
Add Comment