Covid19 Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने मामले सामने आए, जानें आंकड़ें

देशभर में भी कोरोना के मामले बढ़ते नज़र आ रहे है. वही, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से 222 लोग ठीक हुए हैं, जिससे इस महामारी से अब तक स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,45,667 हो गई है.

पीपुल्स स्टेक डेस्क

नई दिल्लीः चीन में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों से हाहाकार मचा हुआ है. देशभर में भी कोरोना के मामले बढ़ते नज़र आ रहे है. वही, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से 222 लोग ठीक हुए हैं, जिससे इस महामारी से अब तक स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,45,667 हो गई है और देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार की सुबह सात बजे तक 220.11 करोड़ से अधिक टीके दिए जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामलों में तेजी देखने को मिली है, जिससे अब इनकी संख्या बढ़कर 2,582 हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है। इस दौरान कोरोना से किसी मरीज की मौत न होने से मृतकों की संख्या 5,30,707 हो गयी है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।

पिछले 24 घंटे में पांच राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले दर्ज हुए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी दर्ज हुई है। दिल्ली में कोरोनावायरस के 10 सक्रिय मामले घटे हैं, जिससे अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 32 रह गई है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 19,80,684 हो गई है। इस दौरान एक मरीज की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 26,521 हो गई है।

coronaCorona CaseCorona Case UpdateCoronavirusCovid19DelhiIndia
Comments (0)
Add Comment