लखनऊ: चीन के साथ-साथ अन्य देशों में भी कोविड का खतरा फिर से बढ़तानज़र आ रहा है। भारत में भी कोरोना की नई लहर आने की आशंका बढ़ने लगी है, लेकिन लोग अब भी बूस्टर डोज नहीं लगवा रहे हैं। लखनऊ की बात करें तो अब तक 25 फीसदी को ही बूस्टर डोज लगी है। अब तक शहर में कुल 45,68,852 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है। इनमें 40,20,623 लोगों ने ही दूसरी डोज लगवाई। दोनों डोज लगवाने वालों में सिर्फ 9,28,216 लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई है। पूरी स्थिति की समीक्षा यूपी के मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करने वाले हैं। सीएम योगी टीम-9 के साथ बैठक कर चीन में चल रही कोरोना लहर की स्थिति को देखते हुए यूपी में सतर्कता बरतने की तैयारी में है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 98 है। यूपी में पिछले 24 घंटों में पांच नए मरीजों में कोरोना के लक्षण दिखे है।
सरकार की तरफ से कोरोना की बूस्टर डोज मुफ्त में लगाई जा रही है, इसके बाद भी स्थिति ऐसी है। ऐसे में अब विभाग की ओर से एक बार फिर से बूस्टर डोज लगाने के लिए तैयारी शुरू की जा रही है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एमके सिंह ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा बूस्टर डोज लगाने की कोशिश की जा रही है, शासन की तरफ से दिशा निर्देश आने के बाद आगे की रूप रेखा तैयार की जाएगी।
चीन समेत कई देशों में कोरोना के मामलों को बढ़ते देख केंद्र और प्रदेश सरकार भी अलर्ट हो गई है। प्रदेश सरकार ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कोरोना के सभी नए मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने के भी निर्देश दिए हैं। गाजियाबाद में कोरोना के 6 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है। इसके अलावा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच के निर्देश दिए गए हैं। बीते 24 घंटे में दुनियाभर में कोरोना के 5.37 लाख मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 1396 लोगों की जान गई है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले जापान में मिले हैं.