Weather Update: कड़ाके की ठंड से राहत, दिल्ली में बारिश की एंट्री!

भारत में तेजी से मौसम में बदलाव होता जा रहा है. उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में शीत लहर का प्रकोप रहा। इस बीच दिल्ली में शीतलहर से राहत देखने को मिली है. साथ ही कोहरे में भी कमी दर्ज की जा रही है.

पीपुल्स स्टेक डेस्क 

नई दिल्ली: भारत में तेजी से मौसम में बदलाव होता जा रहा है. उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में शीत लहर का प्रकोप रहा। इस बीच दिल्ली में शीतलहर से राहत देखने को मिली है. साथ ही कोहरे में भी कमी दर्ज की जा रही है. राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम में बदलाव देखा गया है.इसके साथ ही तापमान में बढ़त दर्ज हो रही है. आने वाले दिनों में दिल्ली में बारिश के आसार हैं.

मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली के छिटपुट स्थानों और आसपास के इलाको में हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली में शुक्रवार यानी की आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे सफदरजंग में 12.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं, पालम में आज 12.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

आईएमडी के मुताबिक, अगले पांच दिनों में उत्तर भारत में शीतलहर की संभावना नहीं है। 22 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक दिल्ली में बारिश रहने की संभावना है. 22 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 23 से 25 जनवरी तक बारिश की गतिविधियों में तेजी देखने को मिल सकती है.

DelhiDelhi Raindelhi rainfallDelhi WeatherweatherWeather ReportWeather Update
Comments (0)
Add Comment