पीपुल्स स्टेक डेस्क
नई दिल्ली: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जनवरी में सबसे ज्यादा सर्दी देखी गई. हालांकि, अब पहले से ठंड कम हो गई है. मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी शनिवार को पर्वतीय इलाकों में हिमस्खलन (Avalanche) और मैदानी इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. कई जगहों पर कोहरा (Fog) देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के मौसम में लगातार बदलाव होता दिखाई दे रहा है.
दिन में धूप निकलने की वजह से लोगों को काफी राहत मिल रही है, लेकिन रात में ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. दिल्ली-एनसीआर लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद में दिन – रात के तापमान में अब अंतर होने लगा है. हालांकि, नोएडा समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुबह धुंध के साथ न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक रह सकता है.
पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम पारा 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. IMD के मुताबिक, आज यानी शनिवार 4 फरवरी को दिन में ठंडी हवाएं चलेंगी. अगले दो दिन तेज हवाओं से राहत मिलेगी. इस दौरान न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश और उसके बाद से चल रही ठंडी हवाओं की वजह से प्रदूषण कम हो गया है. एनसीआर की हवा तो दिल्ली से भी साफ बनी हुई है.