पीपुल्स स्टेक डेस्क
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने राजधानी में खराब होती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर मंगलवार से बीएस-3 पेट्रोल (BS-III Petrol) और बीएस-4 डीजल (BS-IV Diesel) वाहनों के परिचालन पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. सोमवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता मौसम संबंधी स्थितियों और कम तापमान के चलते गंभीर श्रेणी में पहुंच गई.
प्रदूषण के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से जुड़े इलाकों को अधिक सख्ती के साथ प्रदूषण रोधी उपायों को लागू करने का निर्देश दिया है.यह प्रतिबंध आज यानी मंगलवार से शुक्रवार तक लागू रहेगा। दिल्ली सरकार ने ये फैसला हवा की बिगड़ती गुणवत्ता को देखते हुए किया है।बता दें कि कल शाम चार बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 434 पर था।
परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘बीएस-तीन पेट्रोल और बीएस-चार डीजल वाहनों पर प्रतिबंध मंगलवार से लागू होगा, क्योंकि वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है. हम पर्यावरण विभाग के साथ स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. फिलहाल शुक्रवार तक प्रतिबंध रहने की संभावना है. अगर हवा की गुणवत्ता में सुधार होता है, तो शुक्रवार से पहले भी प्रतिबंध हटाया जा सकता है’