Coronavirus Update: देश में पिछले 24 घंटों में 214 नए मामले दर्ज

देश में कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. देश में कोविड के नए मामले लगातार दूसरे दिन 200 के ऊपर दर्ज किए गए हैं.

 

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. देश में कोविड के नए मामले लगातार दूसरे दिन 200 के ऊपर दर्ज किए गए हैं. कोरोनावायरस के नए वेरिएंट् की चिंता के बीच कई अहम एंट्री पॉइंट्स पर टेस्टिंग-ट्रैकिंग बढ़ा दी गई है. पिछले 24 घंटे में नौ राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 214 नए मामले दर्ज किए गए हैं. शुक्रवार को यह संख्या 228 थी, वहीं गुरुवार को 188 नए केस सामने आए थे. वही, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के छह एक्टिव मामले कम होने के साथ इनकी कुल संख्या घटकर 2,509 रह गई है और एक्टिव मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है। इस बीच कोरोना वायरस से दो मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,718 हो गई है और मृत्युदर 1.19 फीसदी बनी हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य के अनुसार, शनिवार कि सुबह सात बजे तक 220.12 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 56,997 टीके लगाए गए हैं। इस दौरान 204 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और इस महामारी से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,46,534 हो गयी है और स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत तक पहुंच गयी है।

 

Coronaviruscoronavirus casesCoronavirus UpdateCovid19covid19 updateIndia
Comments (0)
Add Comment