पीपुल्स स्टेक डेस्क
नई दिल्ली: कोरोनावायरस (Covid 19 Cases) से चीन में जहां हाहाकार मचा हुआ है। पिछले कुछ दिनों से कई देशों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, भारत के लिए राहत भरी खबर आई है। देश में कोरोना खत्म होने की कगार पर है। कोरोनावायरस के मामलें काफी कम हो गए हैं। पिछले एक महीने से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है।
देश में पिछले 24 घंटे में 221 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए है और इस महामारी से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,47,002 हो गई है और स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इस दौरान कोरोना से एक मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,721 हो गई है और मृत्युदर 1.19 फीसदी बनी हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 170 नए मामले दर्ज हुए हैं। इससे पहले रविवार को देश में कोरोना के 163 नए मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सोमवार कि सुबह सात बजे तक 220.14 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।