Coronavirus Update: देश में कोरोना के एक दिन में 196 नए केस दर्ज

देश में एक बार फिर से कोरोना का ख़तरा नज़र आ रहा हैं. कोरोना महामारी से लड़ने के लिए केंद्रीय और राज्य सरकार ने अपनी कमर कस ली हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 12 राज्यों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

पीपुल्‍स स्‍टेक नेटवर्क

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से कोरोना का ख़तरा नज़र आ रहा हैं. कोरोना महामारी से लड़ने के लिए केंद्रीय और राज्य सरकार ने अपनी कमर कस ली हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 12 राज्यों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना वायरस के 196 नए मामले सामने आए हैं.अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है। भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,77,302 हो गई है। महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,30,695 हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 220.05 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है, जिससे अब इनकी संख्या बढ़कर 3,428 हो गयी है इस दौरान कोरोना संक्रमण से 190 लोग मुक्त हुए हैं, जिससे इस महामारी से अब तक स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,43,179 हो गयी है और देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है जबकि मृतकों की संख्या 5,30,695 है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।

बात करें दिल्ली की तो राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के 13 सक्रिय मामले घटे हैं, जिससे अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 24 रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 19,80,607 हो गयी है और इस दौरान एक मरीज की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,521 हो गई है।

 

coronaCoronavirusCoronavirus In IndiaCovid19India
Comments (0)
Add Comment