पीपुल्स स्टेक नेटवर्क
नई दिल्ली: कोरोना से चीन में हाहाकार मचा है। देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार सतर्क हो गई है. हालांकि कल के मुकाबले आज देश में कोरोना के मामले में थोड़ी तेजी हुई है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 188 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना की वजह से तीन लोगों की मौत हुई है।
इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना के 175 नए मामले दर्ज हुए थे। जबकि किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई थी। देश में पिछले 24 घंटों के दाैरान 201 मरीजों ने कोरोना को मात देने के साथ ही इस महामारी से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,46,055 हो गयी है और स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार कि सुबह सात बजे तक 220.12 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 2 हजार 554 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 16 की कमी दर्ज की गई है।