पीपुल्स स्टेक डेस्क
नई दिल्लीः चीन और अमेरिका के साथ-साथ दुनियाभर में कोरोना (Coronavirus) के मामलें एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में कोरोनावायरस (Corona Cases In India) के मामलों में उछाल आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 228 नए मामले दर्ज किए गए है. इसके साथ ही अब सक्रिय मामलों की संख्या 2,503 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार कि सुबह सात बजे तक 220.12 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Covid-19) से दो और मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,714 हो गई है और मृत्युदर 1.19 फीसदी बनी हुई है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 एक्टिव मामलों में कमी होने से कुल संख्या घटकर 2,503 रह गयी है और एक्टिव केस की दर 0.1 प्रतिशत है। इस दौरान 275 मरीजों ने कोरोना को मात दी और इस महामारी से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,46,330 हो गई है और स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 24 घंटे में सात राज्यों और तीन केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है।